देवास पीपलराव । गत दिवस थाना प्रांगण में आगामी त्यौहार गणेश उत्सव के मद्देनजर नगर के बुद्धिजीवियों, गणेश उत्सव समिति के सदस्य गण एवं पत्रकारोंकी उपस्थिति में थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत द्वारा आनेवाले त्योहार को शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाने की थाना प्रभारी ने अपील की ।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट