Home National भोपाल में जमीनी रंजिश बना खून का कारण, वृद्ध ससुर पर कुल्हाड़ी...

भोपाल में जमीनी रंजिश बना खून का कारण, वृद्ध ससुर पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

0

भोपाल | ई खबर

राजधानी भोपाल के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरगा में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जमीनी विवाद के चलते वृद्ध रमेश पुरी (उम्र लगभग 65 वर्ष) पर उनके ही रिश्तेदारों ने घर के पीछे बाड़े में सोते समय जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी और डंडों से किए गए इस हमले में रमेश पुरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और इस समय बैरागढ़ स्थित चिरायु अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

सोते समय हमला, परिवार में मचा कोहराम

घटना के वक्त पीड़िता कलावती पुरी अपने पति रवि गोस्वामी के साथ घर के अंदर खाना खाकर सो रही थीं, जबकि वृद्ध रमेश पुरी घर के पीछे बाड़े में विश्राम कर रहे थे। रात करीब 9:30 बजे अचानक चीख-पुकार सुनकर कलावती बाहर निकलीं तो देखा कि महेश पुरी, विजय पुरी, अजय पुरी और हर्षित पुरी गालियां बकते हुए उनके घर के बाहर खड़े हैं। उनके हाथों में कुल्हाड़ी और डंडे थे।

आरोपियों ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा — “तेरे ससुर को तो तोड़ दिया, अब तेरे पति को भी मार डालते हैं।” भयभीत कलावती ने अपने पति को बाहर नहीं निकलने दिया, जिससे वे हमले से बच गए। आरोपियों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगली बार बाहर मिला तो जान से मार देंगे।

खून से लथपथ मिला वृद्ध, अस्पताल में भर्ती

थोड़ी ही देर बाद जब कलावती और रवि बाहर बाड़े में पहुंचे, तो रमेश पुरी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े मिले। उनके हाथ, पैर, पीठ और सिर पर गंभीर चोटें थीं। उन्होंने आखिरी होश में बताया कि चारों आरोपियों ने मिलकर पहले गालियां दीं और विरोध करने पर महेश ने कुल्हाड़ी से पैर पर वार किया। इसके बाद डंडों और हथगोलों से उन पर बेरहमी से प्रहार किए गए।

पुराने जमीनी विवाद का निकला मामला

परिवार के अनुसार, यह हमला कोई पहली घटना नहीं है। आरोपियों और पीड़ित पक्ष के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी रंजिश में रमेश पुरी को जान से मारने की कोशिश की गई।

घटना के बाद पीड़िता ने अपने देवर मलखान पुरी को फोन किया, जो अपनी मां गीता बाई के साथ मौके पर पहुंचे और घायल रमेश पुरी को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिरायु अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां वे अब भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।

थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट

रात की इस घटना के बाद कलावती अपने पति रवि गोस्वामी के साथ परवलिया थाना पहुंचीं और मौखिक रूप से रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है। पीड़िता की मांग है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और ऐसी घटना का शिकार न हो।

पुलिस सक्रिय, जांच जारी

परवलिया थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। रमेश पुरी की हालत में सुधार आते ही उनके बयान लिए जाएंगे। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version