Home National प्यार की आड़ में धोखा: कोर्ट मैरिज के बाद पत्नी को छोड़...

प्यार की आड़ में धोखा: कोर्ट मैरिज के बाद पत्नी को छोड़ फरार हुआ पुलिसकर्मी का बेटा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

0

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार के नाम पर धोखे का एक और उदाहरण देखने को मिला। अंबेडकर वार्ड हेठी रोड वडसा की रहने वाली 25 वर्षीय नीलिमा प्रधान ने एक बार फिर अपने पति राजकुमार प्रधान और उसके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। नीलिमा और राजकुमार की कोर्ट मैरिज 27 मार्च 2024 को हुई थी, जोकि दोनों के तीन साल के लिव-इन रिलेशनशिप का परिणाम थी। इस रिश्ते की शुरुआत प्यार और विश्वास पर हुई थी, लेकिन शादी के बाद वह सब एक झूठ और धोखे में तब्दील हो गया।

तीन साल का लिव-इन रिलेशनशिप, फिर अचानक बदल गई दुनिया

नीलिमा प्रधान ने मीडिया को अपनी दर्दभरी कहानी बताते हुए कहा कि वह और राजकुमार पिछले तीन साल से एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों के बीच बेइंतहा प्यार था और उन्होंने एक साथ जिंदगी बिताने का सपना देखा था। राजकुमार के प्रति उसका अटूट विश्वास था और इसीलिए उसने बिना किसी हिचकिचाहट के 27 मार्च को कोर्ट में जाकर उससे शादी कर ली। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। शादी के तुरंत बाद राजकुमार का व्यवहार बदल गया।

शादी के बाद बदला राजकुमार, घर ले जाने से किया इनकार

नीलिमा प्रधान ने बताया कि शादी के बाद, जहां हर महिला अपने पति के साथ नए जीवन की शुरुआत करती है, वहीं उसके सपनों को कुचलते हुए राजकुमार ने उसे अपने घर ले जाने से साफ मना कर दिया। राजकुमार के इस फैसले से नीलिमा सदमे में थी, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और खुद से राजकुमार के घर का पता करके वहां पहुंच गई।

जब वह राजकुमार के घर पहुंची, तो घर के गेट पर ताला लगा हुआ था, जबकि अंदर उसके ससुराल वाले मौजूद थे। नीलिमा ने घंटों इंतजार किया, लेकिन किसी ने दरवाजा खोलने की जहमत नहीं उठाई। राजकुमार और उसके परिवार ने उसे साफ तौर पर 6 महीने का समय मांगा, यह कहकर कि फिलहाल वे उसे अपने घर में नहीं रख सकते। नीलिमा ने हार नहीं मानी और अपने हक की लड़ाई लड़ने का फैसला किया।

पुलिस ने नहीं की मदद, नीलिमा का आरोप – मामला घरेलू बताकर टाल दिया

नीलिमा ने पुलिस की मदद लेने का भी प्रयास किया, लेकिन उसे वहां से भी निराशा ही हाथ लगी। जब वह बरसा देसाईगंज पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची, तो पुलिस ने उसके मामले को घरेलू कहकर रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। पुलिस की इस लापरवाही से परेशान नीलिमा ने मीडिया का सहारा लिया और अपने पति राजकुमार प्रधान और उसके परिवार के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई।

पति का परिवार भी कर रहा है सहयोग, पिता और भाई पुलिस में कार्यरत

नीलिमा प्रधान ने बताया कि उसके पति राजकुमार प्रधान के माता-पिता भी उसे बचा रहे हैं और उसे मिलने से रोक रहे हैं। राजकुमार के पिता मधुकर प्रधान नागपुर पुलिस में एक प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत हैं, जबकि उसका भाई ओमकार प्रधान भी पुलिस विभाग में कार्यरत है। नीलिमा ने आरोप लगाया कि राजकुमार के परिवार ने उसे छुपा रखा है और उसका मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया है, ताकि उससे कोई संपर्क न हो सके।

मीडिया से लगाई न्याय की गुहार – “पिछले 3-4 साल से खेल रहा था मेरे साथ”

नीलिमा प्रधान ने मीडिया के माध्यम से अपनी व्यथा बताते हुए कहा, “राजकुमार पिछले तीन-चार साल से मेरे साथ खेलता आ रहा है। उसने मुझे प्यार के नाम पर धोखा दिया और अब शादी के बाद मुझे छोड़कर फरार हो गया। उसके परिवार ने भी मुझे अकेला छोड़ दिया और मुझे घर में रखने से इनकार कर दिया। मैं न्याय चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि मेरी आवाज सुनी जाएगी।”

नीलिमा प्रधान की यह कहानी सिर्फ उसके लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए एक उदाहरण है, जो प्यार और विश्वास के नाम पर धोखा खाती हैं। नीलिमा की लड़ाई अब सिर्फ उसके अधिकारों के लिए नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं के हक की भी है, जिन्हें उनके पति और परिवार ने धोखा दिया है।

राजकुमार प्रधान की पहचान – पुलिस परिवार से जुड़ा होने के बावजूद फरार

गौरतलब है कि राजकुमार प्रधान, जिसका परिवार पुलिस से जुड़ा हुआ है, खुद कानून की आड़ में फरार हो गया है। नीलिमा प्रधान के मुताबिक, राजकुमार के पिता मधुकर प्रधान नागपुर पुलिस में हैं और उसका भाई ओमकार प्रधान भी पुलिस विभाग में कार्यरत है। इसके बावजूद, नीलिमा को न्याय दिलाने की कोशिशों में रोड़े डाले जा रहे हैं।
*नीलिमा का संकल्प – “मैं अपने हक के लिए लड़ती रहूंगी”*

नीलम नहीं जानकारी देते हैं बताया कि पति राजकुमार की मां वीना प्रधान और मौसी घर के अंदर नहीं आने दे रही मैं कई घंटे से गेट के बाहर खड़ी हुई हूं परंतु घर का गेट नहीं खोल रही लॉक लगा रखा है।

नीलिमा ने अंत में कहा, “मैं इस लड़ाई को तब तक लड़ूंगी, जब तक मुझे न्याय नहीं मिल जाता। मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगी जिसने मेरे साथ इतने सालों तक धोखा किया। मुझे मेरे अधिकार चाहिए और मैं उसे पाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगी।

 

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Exit mobile version