Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए रांची रेलमंडल ने शुरू की कई स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Date:

रांची. 12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ को लेकर देशभर में आस्था और उत्साह का माहौल है. रांची रेलमंडल की ओर से भी रांची और आसपास के जिलों के तीर्थ यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. अगर आप भी महाकुंभ स्नान करना चाहते हैं तो अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर देशभर में आस्था का समंदर उमड़ता नजर आ रहा है. रांची और आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं के लिए रांची रेलमंडल ने भी स्पेशल ट्रेनों को लेकर खास तैयारी की है.

अगर आप भी महाकुंभ को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं तो बिना देर किए अपनी टिकट स्पेशल ट्रेनों में बुक कर सकते हैं. रांची रेलमंडल के सीपीआरओ निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि रांची रेल मंडल से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए तय तारीखों पर गुजरेंगी. आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी टिकट स्पेशल ट्रेन में बुक कर सकते हैं.

महाकुंभ को लेकर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
4 स्पेशल ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से और 1 मूरी होकर जाएगी प्रयागराज

* 08067 रांची – टु़ंडला कुंभ मेला स्पेशल, 19 जनवरी को खुलेगी, 1 ट्रिप

* 08068 टु़ंडला- रांची कुंभ मेला स्पेशल, 20 जनवरी को प्रयागराज से वापसी

* 08425 भुवनेश्वर- टूंडला कुंभ मेला स्पेशल (वाया मूरी), 8, 22 जनवरी और 5, 19, 26 फरवरी

* 08426 टूंडला- भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल (वाया मूरी), 10, 24 जनवरी और 7, 21, 28 फरवरी

* 08314 टिटिलागढ़- टूंडला कुंभ मेला स्पेशल (वाया रांची), 9, 16, 23 जनवरी और 6, 20, 27 फरवरी

* 08313 टुंडला-टिटिलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल (वाया रांची), 11, 18, 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी और 1 मार्च

* 07107 तिरुपति- बनारस कुंभ मेला स्पेशल (वाया रांची), 18 जनवरी और 8, 15,22 फरवरी और

* 07108 बनारस विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल (वाया रांची), 20 जनवरी और 10, 17 और 24 फरवरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related