Home National मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश: SSB की इंटेलिजेंस टीम की बड़ी कामयाबी,...

मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश: SSB की इंटेलिजेंस टीम की बड़ी कामयाबी, 56 युवतियां बचाई गईं

0

सिलीगुड़ी। 34वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) की इंटेलिजेंस टीम ने मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम को गुप्त सूचना मिली थी जिसे तुरंत प्रभाव से दिनांक की 21.07.2025 को SSB द्वारा राजकीय रेल पुलिस सिलीगुड़ी को साझा किया गया । सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस के सहयोग से न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की गई।

इस दौरान 56 युवतियों को तस्करों के चंगुल से सुरक्षित निकाला गया। सभी युवतियां उत्तर बंगाल के अलग-अलग जिलों की बताई जा रही हैं। पूछताछ में वही बातें सामने आई जो इंटेलिजेंस टीम ने पहले से साझा की थी।

SSB इंटेलिजेंस यूनिट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मानव तस्करी का यह गिरोह काफी संगठित तरीके से काम करता है। गिरोह के एजेंट गांवों और कस्बों में रोजगार का लालच देकर गरीब परिवारों की बेटियों को फंसाते हैं।

रेलवे पुलिस ने तस्करी में शामिल दो संदिग्ध एजेंटों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। rescued युवतियों को फिलहाल उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

टीम की सक्रियता से 56 जिंदगियां बर्बाद होने से बच गईं। अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। SSB इसी तरीके से निरंतर देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ती रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version