Home National दिल्ली में मोबाइल चोरी के बाद बैंक खाते से दस हजार रुपये...

दिल्ली में मोबाइल चोरी के बाद बैंक खाते से दस हजार रुपये की निकासी

0

विष्णु गार्डन इलाके की घटना, पीड़ित ने अपराध शाखा में दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली । ईखबर
राजधानी दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक का मोबाइल चोरी होने के बाद उसके बैंक खाते से दस हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित युवक दिल हसन ने इस संबंध में अपराध शाखा, दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना 5 जुलाई की सुबह लगभग 5 बजे की है। दिल हसन का कीमती मोबाइल फ़ोन उनके निवास स्थान – गली संख्या 05, मकान नंबर NE-18, विष्णु गार्डन, दिल्ली – के सामने से चोरी हो गया। कुछ समय बाद ही उनके बैंक खाते से दस हजार रुपये की राशि अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाली गई।

पीड़ित ने बताया कि उनका मोबाइल फ़ोन ओप्पो रेनो 13 प्रो था, जिसमें दो सिम कार्ड और बैंकिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मौजूद थीं। फ़ोन का शृंखला क्रमांक (आईएमईआई नंबर) 864138070377877 और 864138070377867 है।

दिल हसन, जो उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के वसई गाँव के निवासी हैं, वर्तमान में दिल्ली के विष्णु गार्डन क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने बताया कि चोरी के तुरंत बाद उनके मोबाइल से यूपीआई माध्यम से दस हजार रुपये की राशि निकाल ली गई। उन्होंने आशंका जताई है कि यह पूरी योजना उनके मोबाइल चोरी से ही जुड़ी हुई है।

शिकायत मिलने के बाद अपराध शाखा ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस तकनीकी आधारों पर मोबाइल की वर्तमान स्थिति और उससे किए गए लेन-देन की छानबीन कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह न केवल मोबाइल चोरी, बल्कि एक वित्तीय धोखाधड़ी का भी मामला है, जिसकी जाँच पूरी सतर्कता से की जा रही है।

दिल हसन ने पुलिस से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की माँग की है और आम जनता को भी सचेत करते हुए कहा है कि वे अपने मोबाइल और बैंकिंग संबंधी जानकारी को लेकर सतर्क रहें।

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि डिजिटल युग में मोबाइल चोरी केवल एक साधारण चोरी नहीं, बल्कि एक बड़े साइबर अपराध का संकेत हो सकता है।

ईखबर संवाददाता, नई दिल्ली

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version