कानपुर। कानपुर नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बेबस पति का आरोप है कि उसके पड़ोसी ने उसकी पत्नी और बच्चे को बहला-फुसलाकर गायब कर दिया। पीड़ित पति दिनेश कुमार के अनुसार, यह पूरी साजिश उसी के पड़ोसी शिवम गुप्ता और उसकी मां विनीता गुप्ता ने रची है। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद से पीड़ित इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिनेश के किराए के मकान के सामने रहने वाले शिवम गुप्ता उर्फ मैक्स महाकाल, जो कि कार्यक्रमों में अभिनय का काम करता है, का उसकी पत्नी से पिछले एक महीने से जान-पहचान हो गई थी। लेकिन दिनेश को बाद में पता चला कि शिवम का आपराधिक इतिहास भी है, और उसकी मंशा सही नहीं लग रही थी।
पत्नी से झगड़े के दौरान लिया मौका, मारपीट कर गायब कर दी पत्नी और बच्चा!
दिनेश कुमार ने बताया कि 9 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 3 बजे उसका और उसकी पत्नी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान, पड़ोसी शिवम गुप्ता और उसकी मां विनीता गुप्ता बीच-बचाव करने आए, लेकिन बीच-बचाव के नाम पर उन्होंने पत्नी का पक्ष लिया और दिनेश के साथ मारपीट कर दी।
दिनेश का आरोप है कि शिवम और उसकी मां ने उसे बुरी तरह से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें भी आईं। मारपीट करने के बाद शिवम और उसकी मां विनीता गुप्ता ने आशा देवी को अपने कमरे में बुला लिया। इस दौरान, उन्होंने उसे बहलाया-फुसलाया और उसके कान भरे। इसके कुछ ही देर बाद, उन्होंने उसे शिवम के साथ थाने भेजने की बात कहकर घर से निकाल दिया।
इसके बाद से न पत्नी का कोई अता-पता है, न बच्चे का! अगली सुबह शिवम की मां विनीता गुप्ता भी मौके से फरार हो गईं।
पुलिस को दी सूचना, लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई!
पत्नी और बच्चे की तलाश में दिनेश कुमार तुरंत डायल 112 पर फोन किया। पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन जब उन्होंने शिवम गुप्ता की मां को फोन किया, तो उन्होंने फोन उठाया, ‘हेलो’ कहा और तुरंत काट दिया। उसके बाद, उनका फोन बंद हो गया।
पीड़ित दिनेश कुमार का आरोप है कि थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस न तो उसकी गुमशुदा पत्नी और बच्चे को खोजने के लिए कोई कदम उठा रही है, न ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है।
बेबसी में इंसाफ की गुहार!
अब दिनेश कुमार अपनी पत्नी और बच्चे की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। उसने पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कानपुर नगर से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसकी पत्नी और बच्चे को ढूंढा जाए और शिवम गुप्ता व उसकी मां विनीता गुप्ता के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
क्या कानपुर पुलिस दिनेश की फरियाद सुनेगी? क्या शिवम गुप्ता और उसकी मां को गिरफ्तार किया जाएगा? क्या दिनेश को उसकी पत्नी और बच्चे वापस मिलेंगे? या फिर पुलिस की लापरवाही एक और परिवार की जिंदगी को बर्बाद कर देगी?
जनता से अपील:
अगर किसी को भी आशा देवी और उसके बच्चे की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पीड़ित पति दिनेश कुमार का संपर्क नंबर 9125172059, 8009241637 है।