Home National मंडोली चुंगी में युवक की चाकुओं से हत्या, परिजनों ने पुलिस पर...

मंडोली चुंगी में युवक की चाकुओं से हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

0

दिल्ली। मंडोली चुंगी में रिषी पाल के पुत्र अमर उर्फ़ गोलू की चाकुओं से हत्या कर दी गई। घटना मंडोली चुंगी स्थित ईटीओ बस स्टैंड के पास हुई, जहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं और आमतौर पर भारी भीड़भाड़ रहती है। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

प्रार्थी रिषी पाल ने बताया कि आरोपी दीपक ने उनसे 3,000 रुपये उधार लिए थे। पैसे मांगने पर दीपक और उसकी पत्नी अंशु ने उनके पुत्र गोलू से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में 14 अप्रैल 2024 को गोलू पर चाकुओं से हमले की शिकायत एफआईआर 211/2014 थाना हर्ष विहार में दर्ज कराई गई थी।

इसके बावजूद 21 मई 2024 की रात करीब 9 बजे, जब गोलू अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था, तो आरोपियों अर्जुन पंडित, चाभी, चुददी, पग्गल, विशु, चुईयाँ, गोलू चोर समेत कई लोगों ने घेरकर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से भागे और फायरिंग भी की। घायल गोलू को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रिषी पाल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वारदात के समय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और न ही सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई। बाद में एफआईआर 277/2024 दर्ज हुई, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पीड़ित परिवार ने यह भी दावा किया कि उनके पुत्र की हत्या के चश्मदीद गवाह सूरज, दिवेश और गुड्डू की भी हत्या कर दी गई है। अब आरोपी उन्हें और उनके छोटे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

परिवार ने पुलिस उपायुक्त शाहदरा, गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल दिल्ली और पुलिस आयुक्त को शिकायत भेजकर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अपनी जान-माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version