Home National जिला रोजगार कार्यालय देवास में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 11...

जिला रोजगार कार्यालय देवास में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 11 सितम्‍बर को

0

देवास जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि जिले के युवाओं को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक दिवसीय (रोजगार मेले) का आयोजन 11 सितम्बर को सुबह 11 बजे दोपहर 03 बजे तक रोजगार कार्यालय चामुण्डा काम्पलेक्स चतुर्थ मंजिल देवास में आयोजित किया जायेगा।

रोजगार मेले में 5वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा तथा स्नातक तक की योग्यता वाले आवेदकों को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। एक दिवसीय मेले में देवास से भारतीय जीवन बीमा निगम, आईपीएस कान्ट्रेक्टर, यशस्वी कान्ट्रेक्टर देवास,मॉ चामुण्डा देवास एवं वीर विजय हनुमान मैनेजमेंट द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए भर्ती की जायेगी।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Exit mobile version