पत्नी और उसके परिजनों पर युवक की हत्या का आरोप, परिवार ने की साजिश रचने की शिकायत

Date:

गाजियाबाद/साहिबाबाद, 21 जुलाई:
गाजियाबाद के गौतम बिहार, साहिबाबाद निवासी युवक कमल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी मोनिका और उसके परिवारजनों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है।

कमल की माँ की ओर से थाना साहिबाबाद में दी गई शिकायत के अनुसार, कमल की शादी लगभग 7 वर्ष पहले मोनिका नामक युवती से हुई थी, जो राहुल बिहार, गाजियाबाद की रहने वाली है। शिकायत में बताया गया है कि 16 जुलाई 2025 को रात 10 बजे के करीब कमल की साली लालिता का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि कमल ने फांसी लगा ली है और उसकी हालत गंभीर है। यह सुनकर कमल की मां अपने परिवारजनों के साथ नोएडा के रोजा जालालपुर स्थित किराए के मकान में पहुंचे, जहां कमल का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।

इसके बाद बिसरख थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की माँ का आरोप है कि कमल की पत्नी मोनिका अक्सर किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात करती थी, जिससे दोनों के बीच विवाद होता था। उन्होंने आरोप लगाया कि मोनिका ने अपने परिजनों— भाई- रिंकू, सोनू ,जगदीश — पिता- चरण सिंह — बहन – लालिता और सुनीता के साथ मिलकर कमल की हत्या की और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...