बार सुआ एक मार्केट में जुआ का खेल पुलिस को खबर नहीं

Date:

सुंदरगढ़ जिला लोहानी पड़ा थाना का बार सुआ एक मार्केट में चल रहा है ओपन जुआ का खेल बार सुआ कुरूमित्र माइंस पास में हर गुरुवार को साप्ताहिक मार्केट उसी जगह पर होता है और इस मार्केट में चल रहा है जुआ का खेल इस आसपास का लॉक अभिजक किया डेढ़ साल हो गया उसी जगह खेल का पुलिस डिपार्टमेंट का कुछ कर्मचारी का जानकारी में चल रहा है बोलकर अभी जब हुआ है उसी जगह का आदिवासी लोग जो की रोजगार करते हैं इस जुआ खेल में सर्व संतो हो रहे हैं दूसरी तरफ माइंड्स ड्रेस में कुछ कर्मचारी फैल रहे थे देखने के लिए मिला है उसी को लेकर कल शाम का समय 4:00 बजे स्थानीय पुलिस को जगह जॉब करने से बोले की हमारे पास खबर नहीं है हम जाकर उसी जगह पर देखूंगा किस प्रकार चल रहा है तो हम कर्ज अनुष्ठान लिया जाएगा बोलकर एक पुलिस अधिकारी बोले हैं।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो प्रियरंजन महंत की रिपोर्ट

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related