Home National प्रयागराज: प्रेम में धोखा खाए युवक ने कहा – जान से मारने...

प्रयागराज: प्रेम में धोखा खाए युवक ने कहा – जान से मारने की धमकी दे रही है लड़की की मां, फिर भी करूंगा शादी तनु से ही

0

प्रयागराज। लखनऊ रोड स्थित हतीगाह इलाके के रहने वाले शिव शंकर केसरवानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए एक भावुक बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वह बीते तीन वर्षों से मानसी उर्फ तनु केसरवानी से बेहद मोहब्बत करते हैं। लेकिन अब वह लड़की उनसे बेवफाई कर रही है।

शिव शंकर ने आरोप लगाया कि मानसी की मां मंजू केसरवानी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रही है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में उन्हें कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदार केवल मंजू केसरवानी होंगी।

उन्होंने बताया कि वह तनु से बेपनाह मोहब्बत करते हैं और शादी भी उसी से करना चाहते हैं। “मैं तनु से ही शादी करूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए,” शिव शंकर ने दृढ़ता के साथ कहा।

शिव शंकर केसरवानी ने यह भी बताया कि वह अपने हालात पर एक गाना बनवाना चाहते हैं, जिसमें उनकी बेवफाई की कहानी हो। उन्होंने मीडिया से अपील की कि इस दर्द को एक गीत के रूप में सबके सामने लाया जाए।

“तीन साल से आशिको की तरह प्यार कर रहा हूं तनु से, मेरी बस एक ही ख्वाहिश है – शादी उसी से करूं।” – शिव शंकर केसरवानी

आप क्या सोचते हैं, क्या शिव शंकर को उसका प्यार मिल पाएगा या ये मोहब्बत अधूरी ही रह जाएगी?
आपकी राय नीचे कमेंट करें।

शिव शंकर केसरवानी ने मानसी उर्फ़ तनु की याद में लिखा गाना जो इस प्रकार है..

तनु तेरी यादें

हर सुबह तेरा नाम लेता हूं,
तेरी तस्वीर से बातें करता हूं।
तीन साल से पागल हूं तेरे लिए,
अब भी तुझी से मोहब्बत करता हूं।

तनु, तेरी यादें सीने में जलती हैं,
मां की धमकी भी अब क्या डरती है?
तू बेवफा सही, मगर मेरा दिल कहता है,
शादी करूंगा तो तुझी से करूंगा, ये वादा रहता है।

तेरी मां मंजू ने कहे वो अल्फाज़,
“जान से मार देंगे”, बना दिए हैं राज।
पर शिव शंकर नहीं झुकने वाला,
प्यार के लिए लड़ेगा अकेला साला।

ड्राइविंग करता हूं, मेहनत से जीता हूं,
तेरे लिए खुदा से भी लड़ लेता हूं।
दौलत नहीं, दिल की दौलत साथ लाया हूं,
बेवफाई के बाद भी तुझमें वफा ढूंढ़ लाया हूं।

तनु, तेरी यादें सीने में जलती हैं,
मां की धमकी भी अब क्या डरती है?
तू बेवफा सही, मगर मेरा दिल कहता है,
शादी करूंगा तो तुझी से करूंगा, ये वादा रहता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version