Home National गोरखपुर से लापता युवती की तलाश जारी — पुलिस से सहयोग की...

गोरखपुर से लापता युवती की तलाश जारी — पुलिस से सहयोग की अपील

0

गोरखपुर। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के कजाकपुर मोहल्ले से 20 वर्षीय युवती सोनी देवी (पत्नी — नवल किशोर तिवारी) बीते 11 अक्तूबर 2025 की सुबह लगभग 11:30 बजे घर से निकली, जिसके बाद से वह लापता है। परिजनों ने थाना रामगढ़ताल में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लापता सोनी देवी की लम्बाई लगभग 5 फुट 2 इंच, रंग गोरा है। वह कजाकपुर, पोस्ट-रामपुर, थाना रामगढ़ताल, जनपद-गोरखपुर (पिन 273016) की रहने वाली हैं।

परिवार के अनुसार, सोनी देवी सुबह किसी कार्य से बाहर गई थीं लेकिन घर वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नवल किशोर तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शक है की विशाल कुमार तिवारी ही हमारी पत्नी को भगा कर ले गया और उसे पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए ऐसी अपील पति ने मीडिया के माध्यम से सरकार से की है और कहां है कि आरोपी को सबसे शक्ति सजा मिलनी चाहिए।

जो भी व्यक्ति इस युवती के बारे में जानकारी रखता हो, वह कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करे —
7822096318, 9128772032
या सूचना थाना प्रभारी, रामगढ़ताल, गोरखपुर को दें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version