Home National नक्शा तैयार न होने से खाता तकसीम का केस लटका, ग्रामीण परेशान

नक्शा तैयार न होने से खाता तकसीम का केस लटका, ग्रामीण परेशान

0

पानीपत, 12 सितंबर।
जिला पानीपत के गांव निम्बरी निवासी बलिन्द्र सिंह पुत्र सुबे सिंह ने हल्का कानूनगो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि माननीय न्यायालय तहसीलदार एवं सहायक कलैक्टर प्रथम श्रेणी, पानीपत में खाता तकसीम का केस वर्षों से लंबित पड़ा है। अदालत द्वारा कई बार आदेश दिए जाने के बावजूद संबंधित कानूनगो नक्शा तैयार नहीं कर रहा है।

बलिन्द्र सिंह का आरोप है कि अदालत ने 22 सितंबर 2022, 7 दिसंबर 2022 और 9 मार्च 2023 को स्पष्ट आदेश दिए, लेकिन आज तक नक्शा फाइल में पेश नहीं हुआ। इसके कारण उनका केस आगे नहीं बढ़ पा रहा। उन्होंने बताया कि उनके हिस्से की जमीन खेत के पिछले हिस्से में है, जिसमें रास्ता नहीं है। नक्शा बनने पर ही रास्ता सुनिश्चित हो पाएगा, लेकिन कानूनगो जानबूझकर काम रोक रहा है।

बलिन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि उनके ताऊ के लड़के उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। यह जमीन का विवाद वर्ष 2017 से चल रहा है और इतने वर्षों बाद भी मामले की कोई सुनवाई ठीक से नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि वह गरीब परिवार से हैं और उनकी पत्नी अपंग है। घर की देखभाल और बच्चों की जिम्मेदारी उठाने के बाद जब वे काम के लिए कानूनगो के पास जाते हैं, तो उन्हें धमकाया जाता है और फोन कॉल तक रिसीव नहीं किया जाता।

उन्होंने उपायुक्त पानीपत और गृह मंत्री अनिल विज से गुहार लगाई है कि मामले की जांच कर संबंधित कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सही नक्शा तैयार करवाकर खाता तकसीम कराया जाए, ताकि उन्हें खेत में जाने का रास्ता मिल सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version