Home National फसली लोन पर 7% ब्याज लगाना किसानों के साथ सरेआम लूट, ये...

फसली लोन पर 7% ब्याज लगाना किसानों के साथ सरेआम लूट, ये फैसला वापिस ले सरकार- हुड्डा

0

कांग्रेस सरकार फसली लोन पर लेती थी जीरो ब्याज, बीजेपी 7% वसूलेगी- हुड्डा

चंडीगढ़, 20 मई । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फसली लोन पर ब्याज 7% प्रतिशत करने के फैसले का विरोध किया और सरकार को इस फैसले को तुरंत वापिस लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में फसली लोन पर ब्याज दर 11 प्रतिशत से घटकर 4 प्रतिशत करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था। मेरी अध्यक्षता में बनी मुख्यमंत्रियों वाली कमेटी की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया था। साथ ही हरियाणा में हमारी सरकार ने फसली लोन पर ब्याज को पूरी तरह खत्म करके जीरो कर दिया था। लेकिन अब बीजेपी ने इसे 7% कर दिया है, जो अन्नदाता के साथ सीधी लूट है।

अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश और केंद्र दोनों जगह सरकार होते हुए भी बीजेपी हरियाणा को पानी नहीं दिलवा पाई। बीजेपी के डबल इंजन की सरकार ने जनता को डबल धोखा दिया है। इसबार भाखड़ा में ना पानी की कमी थी और ना ही हरियाणा ने अतिरिक्त पानी की मांग रखी थी। हरियाणा अपने हक का पानी मांग रहा है। लेकिन बीजेपी के नकारेपन की वजह से उसे वह भी नहीं मिल पाया। बार-बार मांग उठाए जाने के बावजूद बीजेपी ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में हरियाणा के लोगों की नियुक्ति करके उचित भागीदारी सुनिश्चित नहीं की गई। अब क्योंकि 21 मई से हरियाणा को पानी मिलना तय है, क्यों डैम में जलस्तर ऊपर आ जाएगा। इसलिए सरकार 15 मार्च से लेकर अबतक हवा-हवाई बयानबाजी करके टाइमपास करने में लगी थी।

इसीलिए कांग्रेस की मांग है कि इस मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर चर्चा करनी चाहिए। यह स्पष्ट होना चाहिए कि हरियाणा के अहित का जिम्मेदार कौन है। साथ ही एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात प्रधानमंत्री से करवाई जानी चाहिए।

हुड्डा ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हुई गिरफ्तारियों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर व देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। पूरे मामले की सरकार को गहराई से जांच करनी चाहिए ताकि निर्दोष पकड़ा ना जाए और दोषी छूट ना पाए। साथ ही पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र भी बुलाया जाना चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बढ़ते अपराध पर कहा कि प्रदेश में जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। ऐसा लगता है कि यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version