भोलेपन का शिकार बना ट्रैक्टर चालक, “लेडिस अघोरी चंचलनाथ” के जाल में फंसे संभल के ओमवीर – ₹30,000 से ज्यादा की ठगी

Date:

गाजियाबाद/संभल/करनाल
ट्रैक्टर चलाकर दो वक्त की रोटी कमाने वाला ओमवीर उम्र 25 वर्ष आज अपने फैसले पर पछता रहा है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहने वाला ओमवीर इन दिनों गाजियाबाद में अकेले रहकर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता है। आठ भाई-बहनों के इस परिवार में ओमवीर एक ऐसा नाम है, जो साधना और झाड़-फूंक की आस्था में ऐसा उलझा कि तीन महीने में 30 हजार से ज्यादा गंवा बैठा।

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब गांव के पास के रिश्तेदार लखपत ने ओमवीर को एक ‘लेडिस बाबा’ यानी चंचल नाथ अघोरी के बारे में बताया। बताया गया कि ये बाबा हरियाणा के करनाल जिले के रायपुर जाटान गांव में रहते हैं और सभी समस्याओं का ‘चमत्कारी समाधान’ करते हैं। ओमवीर पहले से ही मानसिक दबाव में था। कुछ समय पहले उसके गांव में झाड़-फूंक करने वाला एक बाबा चकरपुर (8 किलोमीटर दूर) आया था, जहां उसके चाचा-चाची ने भी उस पर चौकी (झाड़-फूंक) करवाई थी।

उसी अनुभव के बाद जब चंचल नाथ अघोरी के बारे में सुना, तो ओमवीर ने बिना देर किए संपर्क कर लिया। शुरुआत में बाबा ने महज ₹500 लिए, लेकिन कुछ ही दिनों में कहा कि ‘समाधान’ के लिए ऑनलाइन पैसे भेजने होंगे।
कभी चोला चढ़ाने के नाम पर, तो कभी श्रृंगार, तो कभी माता रानी की भेंट, तो कभी शमशान कभी बाली इन सबके नाम पर ओमवीर को भरोसा दिलाया गया कि इससे सभी दुख खत्म हो जाएंगे। यही नहीं, रकम भेजने के लिए अलग-अलग नंबर, स्कैनर कोड और खातों का सहारा लिया गया।

ओमवीर ने धीरे-धीरे कर तीन महीने के भीतर ₹30,000 से ज्यादा की रकम भेज दी। अब जब तक आंखें खुलतीं, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाबा न तो सामने आया, न ही वादा किया गया कोई ‘चमत्कार’। अब ओमवीर खुद को मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह महिला अघोरी – चंचल नाथ – हरियाणा में कई भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर ‘भक्ति और तंत्र’ के नाम पर आर्थिक शोषण कर रही है।

अब ओमवीर ने साइबर सेल से गुहार लगाई है कि इस महिला अघोरी के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई हो। वहीं यह मांग भी उठ रही है कि हरियाणा प्रशासन ऐसे ढोंगियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान चलाकर उनके ठिकानों पर छापेमारी करे और इन गोरखधंधों पर रोक लगाए।

गौरतलब है कि इस तरह के बाबाओं और अघोरियों के जाल में फंसकर देशभर में कई लोग न सिर्फ अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं बल्कि मानसिक रूप से भी बर्बाद हो रहे हैं।

अब जरूरत इस बात की है कि ओमवीर जैसे पीड़ितों को न्याय मिले और ऐसी ठग अघोरी महिला – चंचल नाथ – का पूरा नेटवर्क सामने लाकर सख्त सजा दी जाए।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related