Home National तीन मासूम बच्चे शताब्दी एक्सप्रेस में बैठे, झगरूआ (दरभंगा) से लापता –...

तीन मासूम बच्चे शताब्दी एक्सप्रेस में बैठे, झगरूआ (दरभंगा) से लापता – परिजन बेहाल

0

दरभंगा (झगरूआ)।
इस्लाम नामक व्यक्ति के तीन मासूम बच्चे कल शताब्दी जनसाधारण एक्सप्रेस में सफर के दौरान लापता हो गए। सभी बच्चे झगरूआ, दरभंगा के निवासी हैं और ट्रेन में सफर के बाद से अब तक उनका कुछ अता-पता नहीं चल सका है। परिजनों ने बच्चों की गुमशुदगी को लेकर गहरी चिंता जताई है और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

गुम हुए तीनों बच्चों के नाम व उम्र इस प्रकार हैं:

खुर्शीद शाह, उम्र 13 वर्ष
सनवाज शाह, उम्र 12 वर्ष
हारून शाह, उम्र 11 वर्ष

बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे गुरुवार 12/06/2025  को शताब्दी जनसाधारण ट्रेन में बैठे थे, लेकिन यात्रा के दौरान वे लापता हो गए। अंतिम बार उन्हें किसी ने दरभंगा स्टेशन के पास देखा था। इसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस्लाम साह ने अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या इस नंबर पर संपर्क करें [9219379447]

निवेदन: जो भी सज्जन इन बच्चों को देखें या इनके बारे में कोई जानकारी रखें, वे तुरंत संपर्क करें ताकि मासूम बच्चे सकुशल अपने घर लौट सकें।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version