Home National प्लेन क्रैश हादसे के बीच दिल्ली में रेल दुर्घटना, पटरी से उतरी...

प्लेन क्रैश हादसे के बीच दिल्ली में रेल दुर्घटना, पटरी से उतरी ट्रेन की बोगी

0

प्लेन हादसे के बीच दिल्ली से ट्रेन दुर्घटना की घटना सामने आई है। दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर ये ट्रेन हादसा हुआ।गुजरात में हुए प्लेन क्रैश के बड़े हादसे के बीच दिल्ली से ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आई है। दिल्ली में गुरुवार दोपहर 4:10 बजे एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उत्तरी रेलवे के अनुसार, डाउन मेन लाइन पर शिवाजी ब्रिज के पास ट्रेन नंबर- 64419 (निजामुद्दीन-गाजियाबाद ईएमयू) का एक कोच पटरी से उतर गया।

शिवाजी ब्रिज स्टेशन के पास हादसा
यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। इस दौरान शिवाजी ब्रिज स्टेशन के पास ट्रेन का 4 नंबर डिब्बा पटरी से उतर गया। उत्तरी रेलवे ने बताया कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है और न ही कोई हताहत हुआ है। ऐसे में यह राहत की बात है कि एक बड़ा हादसा टल गया। यह ट्रेन गाजियाबाद से दिल्ली के बीच चलती है। रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

प्लेन क्रैश में 242 लोगों ने गंवाई जान
इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए टेक ऑफ हुई और कुछ ही देर में हादसे की शिकार हो गई। इसमें 242 यात्री सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। इस हादसे में इन सभी की मौत हो गई। क्रैश होते ही विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। साथ ही आस-पास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। यह हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ है, जो सिविल हॉस्पिटल के पास है। हादसे के बाद एयरफोर्स और आर्मी की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। NDRF की भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version