Home National कच्ची सड़क से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, आवागमन में...

कच्ची सड़क से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, आवागमन में हो रही भारी दिक्कत

0

बांदा। जनपद बांदा की ग्राम पंचायत पौहार तहसील अतर्रा, ब्लॉक नरैनी के अंतर्गत पौहार सहित आसपास के ग्रामीण लंबे समय से शिवहारी मोड़ से जरियारी तालाब तक कच्ची सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए करीब 1.5 किलोमीटर लंबा कच्चा रास्ता ही एकमात्र सहारा है। बरसात के मौसम में यह रास्ता कीचड़ और पानी से पूरी तरह जाम हो जाता है, जिससे आवागमन ठप पड़ जाता है।

ग्रामीण बलराम पांडेय, मोदानन्द, राजा बाबू, दीपक, सियाराम, घनश्याम, रघुनन्दन, ब्रजनन्दन, शंकर और धीरेन्द्र का कहना है कि बीमार व्यक्तियों और प्रसूता महिलाओं को समय पर अस्पताल ले जाना बेहद मुश्किल हो जाता है। कई बार गंभीर मरीज समय पर इलाज न मिलने से जान जोखिम में डालते हैं। वहीं विद्यार्थी भी चार महीने तक स्कूल नहीं जा पाते, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है और भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

गांववासियों ने आरोप लगाया कि समस्या को लेकर कई बार विभाग और पंचायत से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि विकास योजनाओं में घोटाले होते रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कार्य शून्य है।

मोहन लाल यादव, राममिलन यादव, रामभवन पाठक, राजू सिंह, गुलाब यादव, उत्तम सिंह, करण सिंह, गंगासागर पांडेय, जगतपाल यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मार्ग को शीघ्र कार्ययोजना में शामिल कर सड़क निर्माण कराया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version