Home National लखनऊ में महिला के साथ धोखाधड़ी और पारिवारिक उत्पीड़न: जीजा ने निकाले...

लखनऊ में महिला के साथ धोखाधड़ी और पारिवारिक उत्पीड़न: जीजा ने निकाले 1 लाख, मां और बहन ने भी दी जान से मारने की धमकी

0

लखनऊ/हरदोई।
गरीब महिला के साथ धोखाधड़ी और उत्पीड़न का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हरदोई जिले के थाना रहीमाबाद क्षेत्र के ग्राम खड़ौंहा निवासी सुषमा पत्नी स्व. दिनेश कुमार ने अपने जीजा, मां और बड़ी बहन पर रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाना मलिहाबाद, लखनऊ में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जीजा ने निकाले 1 लाख रुपये

सुषमा ने पुलिस को बताया कि उसका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा, मलिहाबाद शाखा में है। दिवंगत पति दिनेश के एक्सीडेंट के बाद मिली क्षतिपूर्ति और मेहनत-मजदूरी से जमा की गई गाढ़ी कमाई को वह भविष्य की जरूरतों के लिए बचाकर रख रही थी।

इसी बीच उसका जीजा महेंद्र कुमार निवासी ग्राम बख्तियार नरग, थाना मलिहाबाद धमकी देकर उसका चेक छीन ले गया और कहा कि पैसा निकालकर लौटा देगा। लेकिन बाद में उसने 3 जून 2025 को खाते से 1,00,000 रुपये निकाल लिए।

मां और बहन भी आरोपी के साथ

सुषमा का आरोप है कि उसके पिता नाथू जी के निधन के बाद से ही उसकी मां राजकुमारी उसे लगातार प्रताड़ित करती रही है। बड़े भाई की मौत का ठीकरा भी उसी पर फोड़ती रही। अब इसी बहाने वह और जीजा महेंद्र मिलकर सुषमा को घर से भगाना चाहते हैं।

इतना ही नहीं, जब सुषमा ने बहन पुस्मा (जो कि महेंद्र की पत्नी है) को जीजा द्वारा किए गए फ्रॉड के बारे में बताया तो उसने भी उसे धमकी दी। पुस्मा ने कहा – “जान से मार देंगे, यहां से चली जाओ, तुम्हारा यहां कुछ भी नहीं है।”

तीनों तरफ से दबाव

पीड़िता का कहना है कि उसकी मां राजकुमारी, जीजा महेंद्र और बहन पुस्मा तीनों मिलकर उस पर दबाव बना रहे हैं। उसे गाली-गलौज कर अपमानित किया जा रहा है और रुपये वापस मांगने पर धमकी दी जा रही है।

कार्रवाई की मांग

गरीब और बेसहारा महिला ने थाना मलिहाबाद प्रभारी से गुहार लगाई है कि आरोपी महेंद्र कुमार, मां राजकुमारी और बहन पुस्मा को तलब कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और उसकी मेहनत की गाढ़ी कमाई वापस दिलाई जाए।

सुषमा का कहना है कि यदि उसे समय पर न्याय नहीं मिला तो उसका और उसके परिवार का जीवन बर्बाद हो जाएगा।
पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version