Home Sports ट्रैविस हेड ने फेरा भारतीय टीम के सपने पर पानी, छठवीं बार...

ट्रैविस हेड ने फेरा भारतीय टीम के सपने पर पानी, छठवीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी ऑस्ट्रेलिया

0

भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को छह विकटों से मात देकर छठवीं बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार जीत में ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (137 रन) ने अपनी शतकीय पारी के साथ सबसे अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने मर्नस लाबुशेन (नाबाद 58 रन) के साथ 192 रनों की धमाकेदार साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सपने पर पानी फेर दिया।

ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से निकला विनिंग रन

ट्रैविस हेड के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पहली ही गेंद पर पुल शॉर्ट खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के पार पहुंचाया। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन की शानदार साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकटों से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

शतकवीर ट्रैविस हेड लौटे पवेलियन

इस खिताबी मुकाबले में अकेले दम पर भारतीय टीम के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सपने पर पानी फेरने वाले ट्रैविस हेड विनिंग शॉर्ट लगाने की कोशिश में 137 रनों की शतकीय पारी खेलकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन मार्नस लाबुशेन के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 192 रनों की धमाकेदार साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया।

जीत के करीब पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम

पारी के 41वें और 42वें ओवर में भी दोनों बल्लेबाजों ने छह रन बटोरकर टीम को जीत के और करीब पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 42 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन है।

मार्नस लाबुशेन ने लगाया शानदार अर्धशतक

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे मार्नस लाबुशेन ने इस खिताबी मुकाबले में जूझारू पारी खेलते हुए 99 गेंदों में शानदार अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 40 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 225 रन है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और अच्छा ओवर

पारी के 38वें ओवर में भी ट्रैविस हेड ने कुलदीप यादव को एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 38 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 214 रन है।

Exit mobile version