Home Business एमपी में श्रीराम पथगमन‌ को लेकर मुख्य सचिव ने बनाई समिति, नर्मदा...

एमपी में श्रीराम पथगमन‌ को लेकर मुख्य सचिव ने बनाई समिति, नर्मदा के आसपास नियम पालन पर सख्ती

0

मोहन यादव सरकार ने मध्य प्रदेश में उन स्थानों को तीर्थ स्थान के रूप में विकसित करने का वादा किया है, जहां पर भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्रीराम ने समय व्यतीत किया था
मध्य प्रदेश सरकार ने भगवान श्रीकृष्ण के साथ-साथ श्रीराम पथ गमन का विकास करने का वादा किया है. इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन अधिकारियों की समिति बना दी है. इसके अलावा डॉक्टर मोहन यादव सरकार द्वारा नर्मदा का जल निर्मल बनाए रखने और आसपास के क्षेत्र में मांस मदिरा के विक्रय को लेकर जो निर्णय लिया था, उसका पालन करने के लिए भी दल बना दिए गए हैं.

उल्लेखनीय की डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने मध्य प्रदेश में उन स्थानों को तीर्थ स्थान के रूप में विकसित करने का वादा किया है, जहां पर भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्रीराम ने समय व्यतीत किया था और भगवान से जुड़ी यादें वहां आज भी मौजूद है.

इसी वादे के क्रियान्वयन को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने एक समिति बना दी है. उन्होंने समिति में अपर मुख्य सचिव(जल संसाधन), प्रमुख सचिव (नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण, वित्त) को सदस्य बनाया है. इनके अलावा प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन समिति के पदेन सचिव शामिल होंगे. यह समिति सरकार द्वारा किए गए वादे को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी.

जल को निर्मल रखने के लिए बनाई समिति

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने राज्य शासन द्वारा मां नर्मदा के जल को निर्मल, अविरल, प्रवाहमान बनाने एवं समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर निर्देशों का पालन करने के लिए अंतर्विभागीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया है. इस समिति में अपन मुख्य सचिव (पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन) प्रमुख सचिव (नगरीय विकास एवं आवास तथा राजस्व विभाग) सदस्य बनाए गए हैं जबकि प्रमुख सचिव (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी समिति) के पदेन सचिव होंगे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version