Home Celebrity सिर्फ 3 महीने में 10.64 लाख करोड़ रुपये का लोन, इस सरकारी...

सिर्फ 3 महीने में 10.64 लाख करोड़ रुपये का लोन, इस सरकारी बैंक का लोन डिस्बर्समेंट 13% बढ़ा

0

सरकारी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि दूसरी तिमाही में कुल जमा राशि 11.41 प्रतिशत बढ़कर 14.59 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के अंत में ये 13.09 लाख करोड़ रुपये थी।
पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) में कुल 10.64 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया है। 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर 2024 तक पीएनबी का कर्ज वितरण यानी लोन डिस्बर्समेंट 13 प्रतिशत बढ़कर 10.64 लाख करोड़ रुपये हो गया। पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में इसकी जानकारी दी। 30 सितंबर, 2023 के अंत तक बैंक का कुल एडवांस 9.41 लाख करोड़ रुपये था।
पीएनबी की जमा राशि 11.41 प्रतिशत बढ़कर 14.59 लाख करोड़ रुपये हुई
सरकारी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि दूसरी तिमाही में कुल जमा राशि 11.41 प्रतिशत बढ़कर 14.59 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के अंत में ये 13.09 लाख करोड़ रुपये थी। बैंक का कुल कारोबार 30 सितंबर, 2023 के अंत के 22.51 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.23 लाख करोड़ रुपये हो गया।

गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ सरकारी बैंक के शेयर का भाव
बताते चलें कि गुरुवार, 3 अक्टूबर को पंजाब नेशनल बैंक के शेयर एनएसई पर 0.32 प्रतिशत (0.34 रुपये) की गिरावट के साथ 104.87 रुपये के भाव पर बंद हुए। मंगलवार को 105.21 रुपये के भाव पर बंद हुए इस सरकारी बैंक के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ 103.25 रुपये के भाव पर खुले थे। आज कारोबार के दौरान बैंक के शेयर 103.00 रुपये के इंट्राडे लो से 106.75 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे।

अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं पंजाब नेशनल बैंक के शेयर
पंजाब नेशनल बैंक के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। बैंक के शेयर का 52 वीक हाई 142.90 रुपये है, जो इस साल 30 अप्रैल को बना था। बैंक के शेयर का 52 वीक लो 67.35 रुपये है, जो पिछले साल 26 अक्टूबर को बना था। एनएसई के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक का मौजूदा मार्केट कैप 1,20,526.50 करोड़ रुपये है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version