Home Celebrity विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप आज से:भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया एक ही ग्रुप...

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप आज से:भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया एक ही ग्रुप में; दुबई और शारजाह में होंगे 23 मैच

0

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप आज से UAE में शुरू हो रहा है। 10 टीमों के बीच 17 दिन में 23 मैच खेले जाएंगे। 5-5 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में है। टूर्नामेंट का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा।

गुरुवार यानी 3 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच ओपनिंग मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 6 अक्टूबर को दुबई में होगा। टीम इंडिया ने आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 6 बार की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के नाम भी 1-1 खिताब हैं।

सवाल-1: फॉर्मेट क्या है? मेंस टी-20 वर्ल्ड कप से अलग विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 10 ही टीमें हिस्सा ले रही हैं। 5-5 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। एक टीम ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलेगी। 15 अक्टूबर तक ग्रुप स्टेज के 20 मैच होंगे। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी।

सवाल-2: ग्रुप स्टेज में कौन-कौन सी टीमें हैं? स्कॉटलैंड विमेंस ने पहली बार ही टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है।

सवाल-3: नॉकआउट स्टेज कब से शुरू होगा? 2 सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को होंगे। 20 अक्टूबर को फाइनल होगा।

सवाल-4: कितने वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे? UAE के 2 ही वेन्यू पर सभी मैच होंगे। वेन्यू दुबई और शारजाह हैं। शारजाह में दूसरा सेमीफाइनल भी होगा। दुबई में पहला सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में इंडिया विमेंस टीम अपने 4 में से 3 मैच दुबई में ही खेलेगी।

सवाल-5: मैच कितने बजे शुरू होंगे? मैचों की 2 ही टाइमिंग रखी गई है। दोपहर 3:30 और शाम 7:30 बजे। 7 मैच दोपहर में शुरू होंगे, जबकि 16 मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे। भारत के सभी मैच और नॉकआउट मुकाबले शाम 7:30 बजे ही शुरू होंगे।

सवाल-6: मैच टाई हुआ तो क्या होगा? ग्रुप स्टेज में मैच टाई हुआ यानी दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पारियों में बराबर रन बनाए, तो सुपर ओवर से फैसला होगा। दोनों टीमें एक-एक ओवर बैटिंग करेंगी, इसमें ज्यादा रन बनाने वाली टीम विजेता होगी।

सवाल-7: सुपर ओवर भी टाई हो गया तो? दूसरा सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर तब तक होगा, जब तक नतीजा नहीं आ जाता। बारिश की वजह से सुपर ओवर नहीं हो पाता है तो मैच टाई मानकर दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट बांटा जाएगा।

सवाल-8: मैच में बारिश हुई तो क्या होगा? बारिश हुई तो फैसला DLS यानी डकवर्थ लुईस स्टर्न मेथड से किया जाएगा। हालांकि इसके लिए भी एक कंडीशन है। ग्रुप स्टेज में DLS मेथड का इस्तेमाल करने के लिए दूसरी पारी में मिनिमम 5 ओवर का खेल जरूरी है।

सेमीफाइनल और फाइनल में DLS मेथड के लिए दूसरी पारी में मिनिमम 10 ओवर का खेल होना जरूरी है। DLS मेथड के तहत ओवर कम होने पर रनचेज करने वाली टीम को रिवाइज्ड यानी नया टारगेट मिलता है।

सवाल-9: टॉस भी नहीं हो सका तो क्या होगा? ग्रुप स्टेज में अगर बारिश से शेड्यूल के दिन मैच नहीं हुआ तो उसे बेनतीजा माना जाएगा। यानी दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। जबकि नतीजा आने की स्थिति में जीतने वाली टीम को 2 और हारने वाली टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलता।

सवाल-10: नॉकआउट मैच भी बारिश में धुल गए तो क्या होगा? सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व-डे है। 17 और 18 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल होने हैं, अगर मुकाबला बारिश के कारण तय तारीख पर नहीं हो सका, तो अगले दिन रिजर्व डे पर मैच होगा। फाइनल के लिए 21 अक्टूबर को रिजर्व-डे रखा गया है।

सवाल-11: रिजर्व-डे में भी फैसला नहीं हो सका, तब क्या होगा? सेमीफाइनल का नतीजा अगर रिजर्व डे में भी नहीं आया तो ग्रुप स्टेज के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम विजेता होगी। फाइनल का नतीजा अगर रिजर्व-डे में नहीं आया, तो पॉइंट्स टेबल को प्राथमिकता नहीं मिलेगी। यहां फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों में ट्रॉफी शेयर होगी।

सवाल-12: चैंपियन को क्या मिलेगा? ICC ने पहली बार मेंस और विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी बराबर कर दी है। विजेता को 20 करोड़ से ज्यादा की रकम मिलेगी, जबकि रनर-अप टीम भी करीब 10.50 करोड़ रुपए अपने साथ ले जाएगी। इस बार सेमीफाइनल हारने वाली 2 टीमों को 6.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

सवाल-13: वॉर्म-अप मैच टूर्नामेंट आज से शुरू हो रहा है, लेकिन वॉर्म-अप मैच 28 सितंबर से ही खेले जा रहे हैं। भारत ने पहले वॉर्म-अप मैच में वेस्टइंडीज को 20 रन और दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 28 रन से हराया। वॉर्म-अप मैच 1 अक्टूबर तक खेले गए।

सवाल-14: कहां देख सकते हैं टूर्नामेंट? टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्रस स्टार के पास हैं। भारत में दर्शक टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर ऑनलाइन मैच देख सकते हैं।

सवाल-15: भारत के मुकाबले कब होंगे? टीम इंडिया ग्रुप-ए में है। भारत का पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 6 अक्टूबर को पाकिस्तान, 9 अक्टूबर को श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम के शुरुआती तीनों मैच दुबई में होंगे, वहीं चौथा और आखिरी मैच शारजाह में खेला जाएगा।

सवाल-16: टीम इंडिया में कौन सी प्लेयर्स हैं? हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड को UAE भेजा है। स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं, वहीं टीम में दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और पूजा वस्त्राकर जैसी अनुभवी प्लेयर्स भी हैं।

भारत का स्क्वॉड हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, श्रेयांका पाटिल, सजीवना साजना, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव।

9वां विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप आज से शुरू हो रहा है। वैसे तो टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं लेकिन स्ट्रेंथ और फॉर्म के लिहाज से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत का दावा बाकियों से ज्यादा मजबूत लग रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version