दानापुर से संगमित्रा एक्सप्रेस पकड़कर ऑरेंगल जा रहा एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय सुनील कुमार महतो पिता ललित महतो 14 अगस्त को गिराडोंगरी और बैतूल रेलवे स्टेशन के बीच अचानक गायब हो गया। इस घटना के बाद से उसके परिवार में मातम का माहौल है। परिजन दर-दर भटककर उसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
सुनील के साथ उसी ट्रेन में उसके तीन दोस्त – सीताराम, संजीत और सौरभ भी मौजूद थे। सीताराम ने बताया कि जब ट्रेन बैतूल स्टेशन से रवाना हुई तो सुनील अचानक गायब था। उन्होंने कहा कि “हमें समझ नहीं आ रहा कि वह किस हाल में और कहां होगा। उसकी मां की तबीयत पहले से खराब है और अब बेटे के लापता होने से पिता भी बेहद परेशान हैं।”
परिजनों के मुताबिक, सुनील अपने दोस्तों के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था। लेकिन यात्रा के दौरान अचानक उसका कोई अता-पता नहीं चला। ललित महतो का कहना है कि उन्हें जरा भी आभास नहीं हुआ कि बेटा कब और कैसे गायब हो गया।
सुनील की तलाश में उसके भाई अनंत कुमार और गोविंद कुमार लगातार प्रयासरत हैं। वे आसपास के सभी थानों और परिचितों से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। कई जगह खोजबीन के बावजूद परिवार को निराशा ही हाथ लगी है।
घर में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। मां-बाप और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सुनील को ढूंढने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही आम लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को सुनील कुमार महतो के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत परिवार या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। लापता के बारे में कोई भी सूचना देने हेतु इन नंबरों पर संपर्क करें 8252935306, 6378359634।