Home National पुलिस पर युवक को जंगल में ले जाकर पीटने और झूठा आरोप...

पुलिस पर युवक को जंगल में ले जाकर पीटने और झूठा आरोप लगाने का आरोप

0

शहडोल (मध्यप्रदेश)। जिले के वैसिंहनगर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम बहेरहा निवासी रामभगत अहिरवार (पिता हल्लू अहिरवार) ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है कि 6 अगस्त की रात करीब 12 बजे पुलिसकर्मी घर से जबरन उठा ले गए और जंगल में ले जाकर मारपीट की।

रामभगत के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने उस पर गाय-बछड़ा काटने का झूठा आरोप लगाया। शिकायत में कहा गया है कि वैसिंहनगर थाना के आरक्षक अजय सिंह, भझ्या, बाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। आरोप है कि पुलिस ने न केवल पीटा बल्कि अपमानित करने की कोशिश भी की।

युवक का कहना है कि घटना के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। घायल अवस्था में जब वह रो रहा था, तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने उसे गांव तक पहुंचाया। उसने यह भी साफ किया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है और उसका किसी भी प्रकार से गौवंश वध से कोई संबंध नहीं है।

रामभगत ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version