Home National पत्नी रितु को प्रेम जाल में फंसाकर सलमान ने भगाया, पति ने...

पत्नी रितु को प्रेम जाल में फंसाकर सलमान ने भगाया, पति ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, न्याय की गुहार

0

पानीपत: हरिहरपुर गांव के निवासी बैंद कुमार की पत्नी रितु को सलमान नामक व्यक्ति प्रेम जाल में फंसाकर भाग गया। बैंद कुमार और रितु की शादी को लगभग ढाई साल हुए थे, दोनों पानीपत में रहकर अलग-अलग फैक्ट्रियों में काम कर रहे थे। रितु जिस फैक्ट्री में काम करती थी, वहां सलमान नामक व्यक्ति से उसका संबंध हो गया, जिसके चलते वह 18 सितम्बर 2024 को सलमान के साथ भाग गई।

बैंद कुमार ने तुरंत चांदनी बाग थाने में इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की। 20 सितम्बर को केस दर्ज किया गया, लेकिन अब तक सलमान के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

बैंद कुमार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और जब वह अपनी पत्नी को थाने लेकर आए, तो पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकाया। बैंद कुमार ने मीडिया के माध्यम से पुलिस और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

फिलहाल, बैंद कुमार को उम्मीद है कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में उचित कदम उठाएंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Exit mobile version