Home National आबकारी विभाग ने देवास में कार्यवाही कर 03 प्रकरण किये

आबकारी विभाग ने देवास में कार्यवाही कर 03 प्रकरण किये

0

देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग दल द्वारा देवास शहर में इटावा, नई आबादी अन्य स्थानों पर सर्चिंग की गई। जिसमें 34 केन बीयर 250 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। कार्यवाही में कुल 03 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 22 हजार रूपए है।

कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव, डी.पी. सिंह, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आबकारी आरक्षक नितिन सोनी, दीपक, आशीष गुप्ता, बालकृष्ण जैसवाल, सैनिक किशोर, संजय शर्मा, केदार चौधरी शामिल थे। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

Exit mobile version