Home National बेगूसराय से लापता रघुनाथ दास की तलाश में भटक रहा परिवार, गोवा...

बेगूसराय से लापता रघुनाथ दास की तलाश में भटक रहा परिवार, गोवा जाने के दौरान रास्ते में हुए लापता – बेटे ने लगाई मदद की गुहार

0

बेगूसराय, बिहार।
बेगूसराय जिले के नया टोला, वॉर्ड नंबर 44, बाजिदपुर, मिर्जापुर बन्दुअर (पिन: 851129) निवासी रघुनाथ दास, पिता केशी दास, बीते 14 मई 2025 को शाम 4:00 बजे अचानक घर से लापता हो गए। वे भुसावर रेलवे स्टेशन से गोवा जाने के लिए निकले थे। परिजनों के अनुसार वे ट्रेन में चढ़े तो थे, लेकिन उसके बाद से वे रास्ते में ही कहीं गुम हो गए, और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

परिवार में कोहराम मचा है। बेटे प्रदीप कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पिता की मानसिक स्थिति सामान्य है, और वे दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह घर का खर्च चलाते थे। प्रदीप ने कहा, “हमारी आर्थिक स्थिति पहले ही कमजोर है, लेकिन अब पिताजी के न रहने से हम पूरी तरह टूट गए हैं। मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, घर में राशन खत्म हो रहा है। पिताजी ही एकमात्र सहारा थे।”

प्रदीप ने भावुक होकर कहा, “मैं अपने पिताजी को हर जगह ढूंढ़ चुका हूँ — रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, धर्मशाला — लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। मैं folded hands के साथ देशवासियों से निवेदन करता हूँ कि अगर किसी ने मेरे पिता रघुनाथ दास को देखा हो या कोई सूचना हो, तो कृपया मोबाइल नंबर 9384282395 पर तुरंत संपर्क करें। जो भी व्यक्ति मेरे पिताजी को घर पहुंचाएगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि अभी तक उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन यदि कुछ दिन में कोई जानकारी नहीं मिली तो वो एफआईआर दर्ज करवाएंगे। अभी वह खुद अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।

कौन हैं रघुनाथ दास?

नाम: रघुनाथ दास

पिता का नाम: केशी दास

ग्राम: नया टोला, वॉर्ड-44, बाजिदपुर, मिर्जापुर बन्दुअर, जिला बेगूसराय (बिहार)

पता: बिहार, पिन – 851129

व्यवसाय: दिहाड़ी मजदूरी

विशेषता: ईमानदार, मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति

लापता तिथि: 14 मई 2025, समय – शाम 4:00 बजे

स्थान: भुसावर रेलवे स्टेशन से गोवा की यात्रा के दौरान लापता

बेटे की अपील – मानवता दिखाएं, मेरे पिता को घर पहुंचाएं

“जो आज हमारे साथ हुआ है, वह किसी और के साथ न हो। एक बूढ़े पिता जो सिर्फ अपने परिवार के लिए जीते थे, वह इस तरह लापता हो जाएं – ये बहुत दुखद है,” – प्रदीप कुमार ने आंखों में आंसू लिए कहा।

यदि किसी को रघुनाथ दास के बारे में कोई भी जानकारी हो, कृपया इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें:
9384282395 (प्रदीप कुमार)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version