Home National ससुराल वालों ने बोलेरो में लादकर चौकी के पास फेंका, इलाज के...

ससुराल वालों ने बोलेरो में लादकर चौकी के पास फेंका, इलाज के अभाव में युवक की मौत

0

रामपुर नैकिन का मामला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, इंसाफ की मांग

रामपुर नैकिन (सिंगरौली)। रामपुर नैकिन के वार्ड क्रमांक 11 निवासी सुनील सेन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने इसे साजिशन हत्या बताते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि सुनील 15 मई को भमरहा थाना ब्यौहारी स्थित अपने ससुराल गया था, जहां उसके साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर मारपीट की और फिर घायल हालत में बोलेरो में लादकर भरतपुर चौकी पिपरांव के पास फेंक दिया।

अस्पताल में भर्ती कराया गया था
घटना के दूसरे दिन 16 मई को परिजनों को सूचना मिली कि सुनील सेन रामपुर नैकिन अस्पताल में भर्ती है। भाई राजनीश सिंह बघेल, पिता श्रीनिवास सेन, मां मुन्नी सेन और पत्नी पिंकी सेन अस्पताल पहुंचे। यहां सुनील ने बताया कि ससुर प्रेमलाल सेन, साला भागवत सेन, साढ़ू राजू सेन और भागवत का एक दोस्त ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। नाक, सीने और पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई थीं।

SGMH रीवा और फिर जबलपुर रेफर किया गया
डॉक्टरों ने 17 मई को सुनील को SGMH रीवा रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने पर 20 मई को डॉक्टरों ने जबलपुर के लिए रेफर किया, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिजन उसे जबलपुर नहीं ले जा सके और घर वापस ले आए।

22 मई की सुबह हो गई मौत
परिजनों ने बताया कि इलाज नहीं मिल पाने और गंभीर अंदरूनी चोटों की वजह से सुनील की 22 मई की सुबह करीब 5 बजे मौत हो गई। भाई राजनीश सिंह ने थाना रामपुर नैकिन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

परिजनों की मांग – आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का केस
परिजनों ने कहा है कि यह कोई सामान्य मारपीट नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करे और गिरफ्तारी करे।

क्या बोले अधिकारी?
रामपुर नैकिन थाना प्रभारी का कहना है कि मर्ग कायम कर लिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version