Home National सड़क विवाद से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त, आवागमन ठप

सड़क विवाद से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त, आवागमन ठप

0

पानापुर (सारण)। आम पकारी, नरोत्तम गांव में बीते कई दिनों से सड़क विवाद के कारण ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लक्ष्मण भगत समेत गांव के करीब 20 परिवार पिछले 100 वर्षों से यहां रह रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खाता संख्या 170 की जमीन पर करीब 12 साल पहले प्रभु प्रसाद सिंह द्वारा रास्ता निकालने के लिए भूमि दी गई थी, जिसपर सड़क भी बन गई थी।

लेकिन जैसे ही सड़क पर ईंटकरण का काम शुरू हुआ, प्रभु प्रसाद सिंह के पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद सिंह और भैरव प्रसाद सिंह ने JCB मंगाकर पूरी सड़क को खुदवा दिया।

“सरकारी जल निकासी भी उसी सड़क से होती थी,” लक्ष्मण भगत ने बताया।

ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों भाइयों ने धमकी दी और कहा, “हमारे यहां मजदूरी नहीं करते हो, इसलिए सड़क भी नहीं रहने देंगे।” इस विवाद के बाद से गांव के लोग फंसे हुए हैं और आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क सार्वजनिक रास्ते से जुड़ी हुई थी, जिसका बंद होना पूरे मोहल्ले के लिए संकट बन गया है। “हम बार-बार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि सड़क को पुनः चालू कराया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई, मरीजों का अस्पताल आना-जाना और रोजमर्रा की जरूरतें बाधित न हों,” लक्ष्मण भगत ने अपील की।

ग्रामीणों ने पानापुर प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उन्हें राहत मिल सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version