आश्चर्यजनक दावा: पत्नी को बहन के भाईयों ने छिपकर ले जाने का आरोप, पति ने कार्रवाई की मांग की

Date:

दिल्ली: ख्याला गाँव (तिलकनगर थाना) ख्याला गांव के निवासी सागर कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी अफरीन को उनकी मर्जी के बिना रात के समय अफरीन के भाई विरासत और अन्य परिजन छिपकर घर से लेकर चले गए। सागर का कहना है कि अफरीन के परिवार ने उन पर झूठे आरोप लगाकर निहालगढ़ थाना में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी और कहा कि सागर उन्हें ‘ब्लैकमेल’ कर रहे हैं। सागर ने बताया कि यदि वह सचमुच ब्लैकमेल करते तो अफरीन दस साल तक उनके साथ नहीं रहतीं क्योंकि वे मियाँ–बीवी की तरह रहते हैं और शादीशुदा जीवन जी रहे हैं।

सागर ने मीडिया को बताया कि अफरीन के परिवार ने पहले भी कई बार घर में गलत व्यवहार किया है और फोन से बात भी करवा नहीं रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ परिजन—जैसे हसन और छोटे (मोजांबी/जिजा) —ने अफरीन को किसी तरह के आरोप–प्रेरित कार्यों में उलझा रखा है। सागर ने कहा कि उन्होंने संबंधित थाने व स्थानीय अधिकारियों से न्याय की मांग की है, पर अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की कोशिश करने पर पुलिस ने घटना की पुष्टि या कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी है। सागर ने आश्वासन दिया कि अगर समय पर न्याय नहीं मिला तो वह सर्वोच्च न्यायालय तक भी आवाज उठाएंगे।

शादी के लिए दबाव: युवक ने जताई आपत्ति

एक युवक ने आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले जब वह पीछे बार गया था, तो उसकी पत्नी की बहन और उसकी सहेली ने बातचीत के दौरान दबाव डाला कि अगर वह ‘गाय का मांस’ खाएगा तभी निकाह करवाया जाएगा, अन्यथा शादी नहीं होगी।

युवक का कहना है कि उसने इस शर्त को मानने से साफ इनकार कर दिया। उसने कहा, “मैं हिन्दू धर्म से हूँ और लड़की का धर्म लड़के के धर्म से जुड़ता है। ऐसे में किसी पर धर्म बदलने या जबरन परंपरा मानने का दबाव डालना गलत है।”

युवक ने बताया कि इसी घटना के बाद से दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और आज तक यह कहानी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...