Home National भैंस के लापता होने से ग्रामीण परेशान, पंचराम गौर ने लगाई मदद...

भैंस के लापता होने से ग्रामीण परेशान, पंचराम गौर ने लगाई मदद की गुहार

0

30 जून 2025 | समय: तड़के 3:00 बजे
स्थान: ग्राम देरकर, देईसांड देही खास, जिला बस्ती, उत्तर प्रदेश

बस्ती:
ग्राम देरकर निवासी पंचराम गौर, जो उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के देईसांड देही खास क्षेत्र से हैं, ने अपनी भैंस के अचानक लापता हो जाने की जानकारी दी है। यह घटना 30 जून की सुबह लगभग 3:00 बजे की है, जब वे सोकर उठे तो देखा कि उनकी भैंस अपने स्थान से गायब थी।

परिवार का कहना है कि भैंस उनके घर की आजीविका का मुख्य साधन थी और उसका इस तरह गायब हो जाना न केवल आर्थिक संकट पैदा कर रहा है, बल्कि यह पशु चोरी की आशंका को भी जन्म देता है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी गई है, और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की जा रही है।

पंचराम गौर ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए और भैंस को जल्द से जल्द खोजा जाए। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को भी इस भैंस के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत संपर्क करें।

📞 8840191690

📞 6351950710

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version