Home National सोशल मीडिया पर वीडियो डालने से नाराज पड़ोसियों ने महिला को बेरहमी...

सोशल मीडिया पर वीडियो डालने से नाराज पड़ोसियों ने महिला को बेरहमी से पीटा, हाथ-पैर तोड़े, मंगलसूत्र छीना, जान से मारने की धमकी

0

गोरखपुर। देवरिया रोड बाईपास स्थित हरिजन बस्ती में सोशल मीडिया पर परिवार के वीडियो डालना एक महिला को भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सक्रिय रहने से खफा पड़ोसियों ने महिला पर जानलेवा हमला बोल दिया। घटना 1 जुलाई 2025 की रात करीब साढ़े सात बजे की है। हमले में महिला के हाथ-पैर तोड़ दिए गए और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़िता मैनादेवी पत्नी राजू पासवान, उम्र 28 वर्ष, तीन बच्चों की मां हैं। वह अपने परिवार की खुशियों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालती थीं। इसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाली रिंकी देवी, जया पासवान, प्रिया प्रीति, श्रीघांसु समेत छह लोगों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

प्राथमिकी में महिला ने बताया कि आरोपियों ने उनका मंगलसूत्र भी छीन लिया और वीडियो डालने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद बस्ती में दहशत फैल गई। पीड़िता खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ी। आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर फरार हो गए।

पीड़िता के परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत अब सामान्य है। इस संबंध में महिला ने थाना खोराबार में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि अब तक पुलिस ने न तो मेडिकल कराया और न ही प्राथमिकी दर्ज कर कागजी कार्रवाई पूरी की।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी आए दिन वीडियो बनाने पर आपत्ति जताते थे। कई बार धमकी दी गई, लेकिन उसने अंदाजा नहीं लगाया था कि विरोध हिंसक हमले में बदल जाएगा।

घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यह हमला सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की वजह से किया गया, जो बेहद शर्मनाक है।

महिला ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और महिला अपने सपने पूरे करने की सजा इस तरह न भुगते।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल पीड़ित परिवार डरा-सहमा हुआ है और लगातार न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version